पूजा भट्ट को भा गयी डियांड्रा.. साथ करेंगी काम

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्‍मकार पूजा भट्ट अब मॉडल डियांड्रा को लेकर दो फिल्‍में बनाने जा रही हैं. डियांड्रा ‘बिगबॉस 8’ की प्रतिभागी रही हैं. कुछ ही दिनों पहले वे शो से बाहर हुई थी. बिगबॉस में डियांड्रा, गौतम के करीब आने और अपने बालों के अजीबो-गरीब कलर और स्‍टाइल के कारण सुर्खियों में आई थी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 1:22 PM

बॉलीवुड की जानीमानी फिल्‍मकार पूजा भट्ट अब मॉडल डियांड्रा को लेकर दो फिल्‍में बनाने जा रही हैं. डियांड्रा ‘बिगबॉस 8’ की प्रतिभागी रही हैं. कुछ ही दिनों पहले वे शो से बाहर हुई थी. बिगबॉस में डियांड्रा, गौतम के करीब आने और अपने बालों के अजीबो-गरीब कलर और स्‍टाइल के कारण सुर्खियों में आई थी.

डियांड्रा का कहना है कि,’ फिलहाल मेरे पास दो फिल्‍में हैं. जिसे पूजा भट्ट प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्‍म की शूटिंग फरवरी 2015 तक के लिए टाल दी गई है. फिल्‍मों में मैं पहली बार काम करने जा रही हूं.’

वहीं डियांड्रा ने आगे बताया कि, ‘ मैंने अपनी जिदंगी के बारे में कभी कोई प्‍लान नहीं किया. मैं जब भी प्‍लान करती हूं वो फ्लॉप हो जाता है. मैं समय के साथ चलना पसंद करती हूं. देखते है अब आगे क्‍या होता है.’