जानिए कौन है ”बेबी” के ”अजय सिंह राजपूत”
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का कहना है कि उनके प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म ‘बेबी’ से संबंधित हर खबर और जानकारी ट्विटर पर मिलेगी. उन्होंने हाल ही में फिल्म में अपने किरदार की एक झलक पेश की है. ट्विटर पर डाली गई एक क्लिप में अक्षय खतरनाक स्टंट करते हुए खलनायकों के पीछे दौड़ते […]
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का कहना है कि उनके प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म ‘बेबी’ से संबंधित हर खबर और जानकारी ट्विटर पर मिलेगी. उन्होंने हाल ही में फिल्म में अपने किरदार की एक झलक पेश की है. ट्विटर पर डाली गई एक क्लिप में अक्षय खतरनाक स्टंट करते हुए खलनायकों के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "आज से ही शुरुआत हो रही है. मैं ‘बेबी’ के सदस्य अजय सिंह राजपूत से आपका परिचय कराऊंगा.’ ‘बेबी’ में अक्षय आतंकवाद रोधी अभियान के अधिकारी अजय सिंह राजपूत की भूमिका में नजर आयेंगे.
फिल्म ‘बेबी’ के ट्रेलर को प्रशंसकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. दर्शकों के लिए अक्षय का यह एक बडा सरप्राइज है कि वे लंबे अरसे बाद एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे कई फिल्मों में नजर आए लेकिन सभी फिल्मों में वे एक कॉमेडियन के तौर पर नजर आये थे.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म के ट्रेलर को आपसे मिली प्रतिक्रिया और प्यार ने मेरा दिल जीत लिया है. आज से आप ‘बेबी’ फिल्म के बारे में सबकुछ जानेंगे और वह भी बाकी दुनिया से पहले.’ वहीं अक्षय खुद भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. इससे पहले वे फिल्म ‘इट्स एंटरटेंमेंट’ और ‘द शौकीन्स’ में नजर आये थे.
