”मकड़ी” अभिनेत्री श्‍वेता बसु प्रसाद बनीं ”Script Consultant”

सेक्‍स स्‍कैंडल के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी अभिनेत्री श्‍वेता बसु प्रसाद ने स्क्रिप्ट कंसल्टेंट के रूप में नया काम शुरु कर लिया है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि श्‍वेता बॉलीवुड के एक बडे प्रोडक्‍शन हाउस से जुड चुकी हैं. ये प्रोडक्‍शन हाउस अनुराग कश्‍यप, विकास बहल और विक्रमादित्‍य मोटवानी ने पार्टनरशिप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 1:43 PM

सेक्‍स स्‍कैंडल के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी अभिनेत्री श्‍वेता बसु प्रसाद ने स्क्रिप्ट कंसल्टेंट के रूप में नया काम शुरु कर लिया है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि श्‍वेता बॉलीवुड के एक बडे प्रोडक्‍शन हाउस से जुड चुकी हैं. ये प्रोडक्‍शन हाउस अनुराग कश्‍यप, विकास बहल और विक्रमादित्‍य मोटवानी ने पार्टनरशिप में खोला है.

अपने नये काम को लेकर श्‍वेता बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि,’ मुझे इस काम में मजा आ रहा है. यह मुझे एक कला‍कार के तौर पर आगे बढाने में मदद करेगा. मैं अपने काम से संतुष्‍ट हूं.’ वहीं श्‍वेता ने उन खबरों को खंडन किया है जिसके तहत कहा जा रहा था कि हंसल मेहता ने उन्‍हें अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में काम करने का ऑफर किया है.

श्‍वेता ने इस बात की पुष्टि की है कि वे हंसल मेहता से मिल चुकी हैं. आपको बता दें कि श्‍वेता को कुछ समय पहले हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकैट में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

श्‍वेता ने फिल्म ‘मकड़ी’ में बतौर बाल कलाकार के रुप में काम किया था. फिल्‍म में वे डबल रोल में नजर आई थी. इस फिल्म में अदाकारी के लिए श्वेता बसु को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.