पीके का पहला डायलॉग प्रोमो रिलीज…

फिल्म की पोस्‍टर रिलीज के बाद अब आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ का डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. फिल्‍म के डायलॉग को आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल के साथ यूटीवी मोशन पिक्‍चर के ट्विटर हैं‍डल पर शेयर किया है. फिल्‍म के डायलॉग प्रोमो में अनुष्‍का आमिर से उनका नाम पूछती हैं. जवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:54 PM
फिल्म की पोस्‍टर रिलीज के बाद अब आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ का डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. फिल्‍म के डायलॉग को आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल के साथ यूटीवी मोशन पिक्‍चर के ट्विटर हैं‍डल पर शेयर किया है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/538294535626174465

फिल्‍म के डायलॉग प्रोमो में अनुष्‍का आमिर से उनका नाम पूछती हैं. जवाब में आमिर बडे मासूमियत के साथ भोजपुरी में कहते नजर आते हैं ‘नाम नाहीं है कछु हमार, बाकि जाने काहे सब पीके पीके बुलावे हैं’.प्रोमो में हर कोई आमिर से ‘पीके हैं क्‍या ??’ पूछता नजर आ रहा है. फिल्म में आमिर के सामान्‍य से अलग दिखने के कारण हर कोई उनसे पूछता दिखता है कि ‘कहीं उन्‍होंने पीया (शराब) तो नहीं है?’.
आमिर ने इस फिल्‍म के प्रोमोशन के लिए पोस्‍टर रिलीज करके पहले ही लोगों का ध्‍यान आकर्षि‍त किया है. अब आमिर ने इस फिल्म का डायलॉग रिलीज करके प्रोमोशन करने का नया तरीका पेश किया है. फिल्म में अनुष्‍का शर्मा का नाम जगत जननी है. उन्‍होंने इसमें जर्नलि‍स्‍ट की भूमिका निभायी है.
फिल्‍म की कहानी आमिर के अनोखे किरदार के चारों ओर घूमती है जो लोगों के बीच अजीबोगरीब हरकत करता नजर आएगा. खबरों के मुताबिक आमिर इस फिल्‍म में एलियन की भूमिका निभा रहे हैं. राजकुमार हीरानी निर्देशित यह फिल्‍म अगले महीने 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.