”द शौकीन्‍स” के शौकीन्‍स की कमाई 10 करोड

जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ ने अभी तक 10 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने ओपनिंग के साथ ही पांच सौ करोड की कमाई कर ली थी. फिल्‍म ने अक्षय कुमार के साथ-साथ लीजा हेडन, अन्‍नू कपूर, पीयूष मिश्रा और अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म को औसत रिस्‍पांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 3:11 PM

जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘द शौकीन्‍स’ ने अभी तक 10 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने ओपनिंग के साथ ही पांच सौ करोड की कमाई कर ली थी. फिल्‍म ने अक्षय कुमार के साथ-साथ लीजा हेडन, अन्‍नू कपूर, पीयूष मिश्रा और अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म को औसत रिस्‍पांस मिला है.

अभिषेक वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को समीक्षकों की तरफ से कोई खास सराहना नहीं मिली है. फिल्‍म तीन रोमांटिक बूढों की कहानी है. अक्षय कुमार अपनी ही रोल में यानि अक्षय कुमार के रोल में नजर आये है. फिल्‍म में लीजा बोल्‍ड अंदाज में नजर आई है.

फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म है. दर्शकों ने इसे पसंद किया है. खिलाडी अक्षय को दर्शक एक्‍शन के साथ-साथ कॉमेडियन के रुप में भी पसंद करते है.