सोमवार को दूसरी शादी करेंगे शाहरुख खान...

बॉलीवुड की जोनमाने सुपरस्‍टार शाहरुख खान को रूस निवासी प्रतिभागी इलेना ने कह दिया ‘विल यू मैरी मी’. जी हां टीवी शो ‘दिल से नाचे हंडिया वाले’ के दौरान एक प्रतिभागी ने शाहरुख को शादी के लिए प्रपोज कर डाला. आपको बता दें कि अहमदाबाद ऑडिशन के दौरान शाहरुख की मौजूदगी वाले पैनल के सामने […]

बॉलीवुड की जोनमाने सुपरस्‍टार शाहरुख खान को रूस निवासी प्रतिभागी इलेना ने कह दिया ‘विल यू मैरी मी’. जी हां टीवी शो ‘दिल से नाचे हंडिया वाले’ के दौरान एक प्रतिभागी ने शाहरुख को शादी के लिए प्रपोज कर डाला. आपको बता दें कि अहमदाबाद ऑडिशन के दौरान शाहरुख की मौजूदगी वाले पैनल के सामने प्रस्तुति दी. शाहरुख यह सुनकर हैरान हो गये.

शाहरुख खान को प्रपोज करने से पहले इलेना ने ‘आ रे प्रीतम प्यारे’ और ‘चिकनी चमेली’ गानों पर डांस किया. शो के पैनल ‘एजेंट्स ऑफ हैप्पीनेस’ में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, फराह खान, सोनू सूद और विवान शाह सरीखे कलाकार शामिल हैं. इस बात को सुनकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई.

इलेना के इस सवाल पर पहले तो शाहरुख हैरान हुए फिर उन्‍होंने जवाब दिया कि,’आप सोमवार को क्या कर रही हैं. हम सोमवार को शादी कर सकते हैं.’ यह सुनते ही इलेना शरमा गई. इस बात पर फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि शादी संभव नहीं है, लेकिन रोमांस संभव है.

इसे बाद शाहरुख मंच पर पहुंचे और इलेना के साथ दोनों ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के मशहूर गाने ‘आंखों में तेरी अजब सी’ पर थिरके. इसके अलावा ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की ये पूरी टीम फिल्‍म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फराह खान निर्देशित इस फिल्‍म का एक और गाना ‘सटकली’ रिलीज हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >