तीसरा पोस्‍टर रिलीज, गोविंदा करेंगे आपका ”किल दिल”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा आपका दिल किल करने के लिए आ रहें है. जी हां शाद अली की फिल्म ‘किल दिल’ का तीसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में गोविंदा दिखाई दे रहे हैं.गोविदा फिर से अपने स्‍टाइल से आप सब को हैरान करने आ रहें है.... वहीं सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 11:45 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा आपका दिल किल करने के लिए आ रहें है. जी हां शाद अली की फिल्म ‘किल दिल’ का तीसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में गोविंदा दिखाई दे रहे हैं.गोविदा फिर से अपने स्‍टाइल से आप सब को हैरान करने आ रहें है.

वहीं सूत्रों के अनुसार गोविंदा इस फिल्म में एक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि गोविंदा इससे पहले भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड पिंक और गोविंदा की पैंट दोनों ही पिंक है.

अदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, अली जफर भी मुख्य भूमिका में हैं. गाविंदा के स्‍टाइल के फैन बहुत है इसलिए इस पोस्‍टर में वो अपने पुराने अदांज में दिख रहें है.

चीची यानि गोविंदा की इस फिल्‍म को दर्शक भी इंतजार कर रहें है लेकिन इसके लिए दर्शकों को 14 नवंबर को इंतजार करना होगा. विलेन की भूमिका में चीची कितना लोगों को लुभा पाते है यह तो फिल्‍म आने के बाद ही पता चल पाएगा.