बिगबॉस सीजन 8” में सलमान कहेंगे ”बजा दूंगा”, प्रोमो रिलीज

अब आप भी तैयार हो जाइए सलमान के साथ मस्‍ती करने के लिए. लोकप्रिय धारावाहिक ‘बिगबॉस सीजन 8’ इस संडे दर्शकों के सामने एक नए रूप में आ रहा है. सलमान फिर एक बार इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे.... दर्शकों को चौंकाने के लिए इस बार सलमान हवाई जहाज से आ रहें है. वहीं सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:11 PM

अब आप भी तैयार हो जाइए सलमान के साथ मस्‍ती करने के लिए. लोकप्रिय धारावाहिक ‘बिगबॉस सीजन 8’ इस संडे दर्शकों के सामने एक नए रूप में आ रहा है. सलमान फिर एक बार इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे.

दर्शकों को चौंकाने के लिए इस बार सलमान हवाई जहाज से आ रहें है. वहीं सलमान ने फैंस को बताया है कि यह सीन धारावाहिक के थीम पर आधारित है. इसकी कोई भी शूटिंग कहीं भी बाहर विदेशों में नहीं हुई है.

‘बिगबॉस सीजन 8’ का प्रोमो लॉच हो गया है. इसमें सलमान ने साफ कहा है कि ‘बजा दूंगा.’ सलमान इस बार कई नए ट्वीस्‍ट के साथ सामने आएंगे और मेहमानों के साथ खूब मस्‍ती करेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=ORqOQGX23G0

सलमान का कहना है कि इस बार मेहमान नए तरीके से आपके सामने आएंगे. पिछली बार से यह सीजन बिलकुल होगा. फिलहाल इस धारावाहिक का तो दर्शक भी बडी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें है. दर्शक भी देखना चाहते है क्‍या खास है इस बार ‘बिगबॉस 8’ के इस सीजन में.