शाहरूख-दीपिका के ”मनवा लागे…” ने दर्शकों को मोह लिया

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के गाने ‘मनवा लागे…’ को दर्शकों को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. मात्र 21 घंटें में यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्‍या एक लाख पार कर गई है. इसमें दीपिका को दर्शक खासा पसंद कर रहें है.... यह गाना 6 सितंबर की रात को रिलीज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 12:26 PM

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के गाने ‘मनवा लागे…’ को दर्शकों को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. मात्र 21 घंटें में यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्‍या एक लाख पार कर गई है. इसमें दीपिका को दर्शक खासा पसंद कर रहें है.

यह गाना 6 सितंबर की रात को रिलीज किया गया था. ये गाना फिल्‍म का दूसरा गाना है. इससे पहले ‘इंडियावाले’ गाने को भी लोगों ने पसंद किया था. ‘मनवा लागे…’ शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्‍माया गया एक रोमांटिक गीत है. इसके अलावा इस गाने में अभिषेक बच्‍चन,बोमन ईरानी,सोनू सूद और विवान शाह भी शामिल है.

इस गाने को अपनी खनकती आवाज से संवारा है श्रेया घोषाल और अर्जित सिंह ने. संगीत से सजाया है विशाल और शेखर ने. गाने में दीपिका का पीले रंग के सूट में डांस करना दर्शकों को काफी भा रहा है. इस गाने की एक और खास बात यह है कि इसमें शाहरूख 8 पैक एबस के साथ नजर आएंगे.

फराह खान ने इससे पहले शाहरूख के साथ फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ को निर्माण किया था. इस फिल्‍म में भी शाहरूख और दीपिका की जोडी को ही दिखाया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसी सफल जोडी के साथ अब फराह ने फिर इसी जोडी को प्रमोट किया है.

पिछले साल आई फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में भी इनदोनों की जोडी को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था. हनी सिंह के गाने ‘लुंगी डांस’ ने भी प्रशंसकों को लुंगी डांस करवा दिया था.

‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ की अपार सफलता के बाद फराह खान,शाहरूख खान के साथ यह तीसरी फिल्‍म करने जा रही है. गाना देखने के बाद अब दर्शकों फिल्‍म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें है.