क्‍यों सामान ढोने वाले मशीन पर लेट गए सलमान…

बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस-8 का एक और प्रोमो शूट किया है. अभी तक इस शो के जितने भी प्रोमो और टीजर सामने आए हैं उनमें प्लेन कॉमन थीम रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान ने शो का एक और प्रोमो शूट किया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 3:31 PM

बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस-8 का एक और प्रोमो शूट किया है. अभी तक इस शो के जितने भी प्रोमो और टीजर सामने आए हैं उनमें प्लेन कॉमन थीम रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान ने शो का एक और प्रोमो शूट किया है. यह शूटिंग मुंबई एयरपोर्ट पर पूरी की गई है.

रोहित शेट्टी और सलमान की दोस्‍ती इनदिनों बढ रही है इसलिए उन्‍होंने इस प्रोमो को सलमान के लिए डायरेक्‍ट किया है. प्रोमो में सलमान खान एयरपोर्ट में मौजूद कन्वेयर बेल्ट पर लेटे हुए नजर आएंगे. वह यह संदेश देते दिखेंगे कि जब प्रतिभागी शो में इंट्री लेंगे तो भौंचक्के रह जाएंगे.

सलमान खान को सामान ढोने वाली मशीन पर लेटे देखना काफी दिलचस्प होगा. बिग बॉस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है. सलमान भी दोबारा अपने दर्शकों का एंटरटेन करते नजर आएंगे.

दर्शकों का इंतजार खत्‍म होगा 21 सितंबर को. जाहिर है बहुत ही जल्द यह लेटेस्ट प्रोमो लोगों के बीच होगा. अब तक शो का प्रोमो और एक टीजर रिलीज हो चुका है. अब दर्शकों दिल थाम कर बैठिए और सलमान के साथ-साथ नए बिग बॉस के नए मेहमानों का स्‍वागत कीजिए.