हनी सिंह को लेकर अचानक बिपाशा की यह कैसी ख्‍वाहिश…

बॉलीवुड की बिंदास और हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु अब यो यो हनी सिंह कहना चाहती है. बिपाशा रैपर हनी सिंह से इस कदर प्रभावित हुई हैं कि अब उनके साथ काम करना चाहती हैं. बिपाशा टेलीविजन रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में अपनी आगामी फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ का प्रचार करने पहुंची थीं.... ‘इंडियाज रॉ स्टार’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 3:03 PM

बॉलीवुड की बिंदास और हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु अब यो यो हनी सिंह कहना चाहती है. बिपाशा रैपर हनी सिंह से इस कदर प्रभावित हुई हैं कि अब उनके साथ काम करना चाहती हैं. बिपाशा टेलीविजन रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में अपनी आगामी फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ का प्रचार करने पहुंची थीं.

‘इंडियाज रॉ स्टार’ शो में हनी सिंह प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते दिख रहे हैं. बिपाशा का कहना है कि उन्‍हें हनी सिंह के गाने बहुत पसंद है.

उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वह हनी सिंह के साथ काम करना पसंद करेंगी? जवाब में बिपाशा ने कहा, ‘मैं यकीनन ऐसा करना चाहूंगी, क्योंकि उनके गाने बहुत मशहूर हैं. लोग उनके गाने पसंद करते हैं और आप उन पर डांस कर सकते हैं.’ इस दौरान बिपाशा ने उनकी तारीफ में कहा कि वह ‘एकदम सज्जन’ पुरुष हैं.

बिपाशा ने सोमवार रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘यो यो आपका शुक्रिया! आप बहुत ही सज्जन और बेहतरीन कलाकार हैं. आपसे हुई मुलाकात सच में प्यारी थी! क्या शानदार शो है! इंडियाज रॉ स्टार!’

अब बिपाशा हनी सिंह के साथ काम करना चाहती है यह बात हजम नहीं होती. लेकिन यह जोडी पर्दे पर आ गई तो ध्‍ामाल मच जाएगा.