Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 6: रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही कपिल शर्मा की फिल्म, धुरंधर और अखंडा 2 के बीच 6 दिनों में कमाए सिर्फ इतने करोड़

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 6: कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने कड़ी टक्कर के बावजूद 6 दिनों में 9.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि धुरंधर और अखंडा 2 के सामने फिल्म का टिकना मुश्किल नजर आ रहा है.

By Shreya Sharma | December 17, 2025 11:17 AM

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 6: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी जगह बनाती नजर आ रही है. हालांकि, रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ और साउथ की बड़ी एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच कपिल की यह फिल्म मुश्किल में दिखाई दे रही है. फिर भी, 6 दिनों में फिल्म 10 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.

वीकेंड पर मिली राहत

‘किस किसको प्यार करूं 2’ शुक्रवार, 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की. शुरुआत भले ही कम रही, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला. शनिवार को फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये जुटाए और रविवार को दर्शकों की संख्या और बढ़ी और कलेक्शन 2.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

सोमवार को आई गिरावट

वीकेंड के बाद वीकडे यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई. सोमवार को फिल्म सिर्फ 90 लाख रुपये ही कमा पाई और पांचवें दिन फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म छठे दिन 0.03 करोड़ रुपये जुटा पाई है. इसके साथ ही ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का कुल नेट कलेक्शन 9.18 करोड़ रुपये हो गया है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही 10 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

Kis kisko pyaar karoon 2 box office day 6

‘धुरंधर’ और ‘अखंडा 2’ से मिल रही कड़ी टक्कर

कपिल शर्मा की फिल्म को सबसे बड़ी चुनौती रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से मिल रही है. यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर, नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2: थांडवम’ भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और तेजी से 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन धीमी हुई ‘अखंडा 2’ की रफ्तार, फिर भी 70 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार, देखें कमाई

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 12: वीकडे पर भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 12 दिनों में ही 400 करोड़ी क्लब के पहुंची पास, देखें कलेक्शन