Border 2 में अपने सैनिक के किरदार पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वर्दी सबसे बड़ी ताकत होती है

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है. इस बीच एक्टर सनी देओल ने फिल्म में अपने सैनिक के किरदार को लेकर बात की है. उन्होंने आज के युवाओं की देशभक्ति पर भी खुलकर अपने विचार साझा किए.

By Sheetal Choubey | December 17, 2025 6:55 AM

Border 2: अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच एक्टर सनी देओल ने फिल्म में अपने सैनिक के किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है फिल्म

‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना नजर आए थे. उस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर जेपी दत्ता ने किया था और वह आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार युद्ध फिल्मों में गिनी जाती है.

नई फिल्म का निर्देशन ‘केसरी’ जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्म बना चुके अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

वर्दी पहनने के अनुभव पर सनी देओल

‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान सनी देओल ने कहा, “जब भी आप वर्दी पहनते हैं तो एक अलग ही जोश महसूस होता है. ऐसा लगता है जैसे आप खुद एक सैनिक हों. भले ही हम सैनिकों की तरह ट्रेनिंग नहीं लेते, लेकिन भावनाएं वही होती हैं. ”

उन्होंने आगे कहा, “एक सैनिक का किरदार निभाने में वर्दी सबसे बड़ी ताकत होती है. इसके बाद हमें अपनी ओर से कुछ भावनाएं जोड़नी होती हैं.”

सनी देओल: “यह देश हमारा घर है”

सनी देओल ने कहा कि आज के युवाओं में देशभक्ति की कमी नहीं है. वह कहते हैं, “देश हमारी मां है और आज की पीढ़ी भी इसे उसी तरह मानती है. चाहे उन्हें जेन-Z कहा जाए या कुछ और, वे हमारे ही बच्चे हैं और देश के लिए उनका जुनून हमेशा बना रहेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “यह देश हमारा घर है. जब इस पर आंच आती है तो हम दाएं-बाएं नहीं देखते, बस आगे बढ़ते हैं.”

यह भी पढ़ें: Border 2 के टीजर लॉन्च पर छलके सनी देओल के आंसू, डायलॉग बोलते वक्त हुए बेहद इमोशनल