फैंस का प्‍यार देख भावुक हुए टाइगर श्रॉफ, कही ये बात

टाइगर श्रॉफ इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म बागी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 6 फरवरी को फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों को खूब प्‍यार मिला. लोगों ने टाइगर के डायलॉग्‍स और एक्‍शन की जमकर तारीफ की. फैंस के इस प्‍यार से टा‍इगर बेहद भावुक हो गये. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 9:40 AM

टाइगर श्रॉफ इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म बागी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 6 फरवरी को फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों को खूब प्‍यार मिला. लोगों ने टाइगर के डायलॉग्‍स और एक्‍शन की जमकर तारीफ की. फैंस के इस प्‍यार से टा‍इगर बेहद भावुक हो गये. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट लिखा है.

उन्‍होंने अपने पोस्‍ट के जरिये फैंस को धन्‍यवाद दिया है. उन्‍होंने लिखा- आप लोगों को प्‍यार पाकर बेहद कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. सभी लोगों का शुक्रिया जिन्‍होंने हमारे प्रयासों को इतना सराहा है. आप सभी को ढेर सारा प्‍यार.’

बता दें कि बागी 3 का निर्देशन अहमद खान ने किया है. फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इन दोनों के अलावा फिल्‍म में रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, चंकी पांडे, अनु कपूर और नोरा फतेही भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.