फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ को मिला मेनका गांधी का समर्थन
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ को पशु अधिकार कार्यकर्ता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने समर्थन प्रदान किया है. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में कुत्ते का उपयोग दोस्ताना तरीके से करने के लिए समर्थन मिला है.... गांधी ने कल शाम राजधानी में इस फिल्म के एक विशेष प्रीमियर की […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ को पशु अधिकार कार्यकर्ता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने समर्थन प्रदान किया है. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में कुत्ते का उपयोग दोस्ताना तरीके से करने के लिए समर्थन मिला है.
गांधी ने कल शाम राजधानी में इस फिल्म के एक विशेष प्रीमियर की मेजबानी की जिसमें फिल्म से संबंधित लोगों और उनके संगठन पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने भाग लिया.
कुछ महीने पहले मेनका ने मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर के लांच के अवसर पर भी भाग लिया था. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म को हमारी तरफ से समर्थन दिया गया है. इस फिल्म में एक कुत्ते का उपयोग किया गया है लेकिन इसका उपयोग सम्मानजनक तरीके से किया गया है. हमारे वार्षिक निधि को बढाने वाले इस कार्यक्रम से मैं खुश हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रूर ढंग से जानवरों को प्रस्तुत नहीं करने का कानून पारित किये जाने के बाद से फिल्म बनाने वाले उनका इस्तेमाल अच्छे तरीके से कर रहे हैं. वे पहले सेंसर बोर्ड और फिर मेरे साथ लडाई करना नहीं चाहते. मैं यह देखकर खुश हूं कि वे अब जानवरों का सम्मान कर रहे हैं.’’
