अब हिंदी में श्रेयस बनायेंगे ‘पोश्टर बॉईज’

मुंबई:मराठी फिल्म ‘पोश्टर बॉईज’ लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्‍म का निर्माण श्रेयस तलपड़े ने किया है. फिल्म को मिल रही सराहना से वे काफी खुश है और इसे अब वे हिंदी में बनाने की सोच रहे हैं.... मीडिया से बात करते हुए श्रेयस ने कहा कि बॉलीवुड के कई दोस्त मुझसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 10:18 AM

मुंबई:मराठी फिल्म ‘पोश्टर बॉईज’ लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्‍म का निर्माण श्रेयस तलपड़े ने किया है. फिल्म को मिल रही सराहना से वे काफी खुश है और इसे अब वे हिंदी में बनाने की सोच रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए श्रेयस ने कहा कि बॉलीवुड के कई दोस्त मुझसे इस फिल्‍म को हिंदी में बनाने को कह रहे हैं. उनका कहना है कि देशभर के लोगों को इस फिल्‍म का लुत्फ उठाना चाहिए. उनके इस तरह से प्रोत्साहन के बाद मैं इसे हिंदी में भी बनाने की सोच रहा हूं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 167 पर्दे पर एक अगस्त को यह फिल्‍म रिलीज हुई है इसने छह दिनों में 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. समीर पाटिल द्वारा निर्देशित और एफ्लूएंस मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म की सफलता से श्रेयस बेहद खुश हैं.

‘पोश्टर बॉईज’ एक साफ-सुथरा और पारिवारिक फिल्‍म है. फिल्म की कहानी तीन आम लोगों की है, जो अपनी तस्वीर नसबंदी को बढ़ावा देने वाले एक पोस्टर में पाते हैं. बस यहीं से उनका जीवन मोड़ लेता है. फिल्‍म की काहानी अलग होने के कारण फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.