अजय देवगन नहीं मिलते तो क्‍या शाहरुख से शादी करतीं? फैन के सवाल का काजोल ने दिया ऐसा जवाब

काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोडियों में से एक है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. दोनों रीयल लाईफ में भी काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. हाल ही में काजोल के एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि अगर उन्‍हें अजय देवगन नहीं मिलते तो क्‍या वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 3:55 PM

काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोडियों में से एक है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. दोनों रीयल लाईफ में भी काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. हाल ही में काजोल के एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि अगर उन्‍हें अजय देवगन नहीं मिलते तो क्‍या वह शाहरुख से शादी कर लेती. अभिनेत्री ने इसका जवाब दिया.

दरअसल काजोल ने इंस्‍टाग्राम पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था. जिसमें उन्‍होंने वादा किया था कि वो हर सवाल का जवाब देंगी. फैन के सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा,’ वह आदमी प्रपोज करनेवाला नहीं है.

इस दौरान एक और फैन ने काजोल से पूछा,’ अब आप शाहरुख के साथ कब काम करेंगी? अभिनेत्री ने कहा- ‘शाहरुख से पूछो.’ बता दें कि, इस जोड़ी ने दिलवाले दुल्‍हानिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है और माई नेम इज खान जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. काजोल और शाहरुख आखिरी बार फिल्‍म दिलवाले में नजर आये थे जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्‍ट किया था.

इस सेशन के दौरान काजोल से एक फैन ने पूछा- आपका पहला क्रश कौन था ? इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि, मैंने अपने पहले क्रश से शादी कर ली है.

काजोल की आनेवाली फिल्‍म तानाजी- द अनसंग वॉरियर है. फिल्‍म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं, वहीं काजोल उनकी पत्‍नी सावित्रीबाई मालुसरे का रोल निभायेंगी. एक फैन ने उनसे पूछा कि, सावित्रीबाई और उनमें क्‍या कॉमन है ? काजोल ने बताया कि दोनों को साड़ियां बहुत पसंद है.