करीना कपूर ने शादी के 7 साल बाद किया खुलासा- सैफ ने दो बार प्रपोज किया था लेकिन…

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के सफलतम जोडियों में से एक माने जाते हैं. दोनों हर मोड़ पर साथ हैं. इस कपल का एक क्यूट सा बेटा भी है तैमूर अली खान. दोनों ने शादी को 7 साल से ज्‍यादा का वक्‍त गुजर चुका है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में करीना कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 10:04 AM

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के सफलतम जोडियों में से एक माने जाते हैं. दोनों हर मोड़ पर साथ हैं. इस कपल का एक क्यूट सा बेटा भी है तैमूर अली खान. दोनों ने शादी को 7 साल से ज्‍यादा का वक्‍त गुजर चुका है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में करीना कपूर ने खुलासा किया है कि सैफ ने उन्‍हें दो बार शादी के प्रपोज किया था लेकिन वह राजी नहीं हुई थी.

पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में करीना ने बताया कि, ‘हम ग्रीस में टशन की शूटिंग कर रहे थे जब सैफ ने पहली बार इस विषय पर बात की थी. उसने कहा,’ मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए.’

अभिनेत्री ने आगे कहा कि, उन्‍होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दोनों जगह ये बातें कही थीं. मुझे उस वक्‍त महसूस हुआ कि मैं तुम्‍हें नहीं जानती. बल्कि यह कुछ ऐसा भी था कि मैं आपको और बेहतर तरीके से जानना चाहती हूं.’ ‘वीरे दी वेडिंग’ ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया था."

करीना से जब शादी, प्रेग्‍नेंसी और फिर मां बनने के बाद काम करना जारी रखने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर पहले ही स्‍पष्‍ट थी कि मेरा पेशेवर जीवन अलग है मेरे निजी जीवन से. यह प्यार में पड़ने वाली बीमारी नहीं है, क्या यह है?’ मैंने सैफ से कहा था,’ मैं कभी काम करना बंद नहीं कर सकती हूं.’ इसपर उन्‍होंने कहा था, ‘आपको ऐसा करना चाहिए.’

बता दें कि करीना जल्‍द ही आनेवाली फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में लंबे समय बाद करीना और अक्षय कुमार साथ स्‍क्रीन शेयर करनेवाले हैं. फिल्‍म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.