बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी कहा ”हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे”

आज फ्रेंडशिप डे है. सभी अपने-अपने दोस्‍तों को वि‍श कर रहें है. हर किसी के लिए अपना दोस्‍त बहुत खास होता है. अपनी हर फीलिंग को हम अपने दोस्‍त के साथ शेयर करते है.ऐसे में हमारे कुछ बॉलीवुड स्‍टारर्स ने सभी को फ्रेंडशिप डे विश किया है. अपने हाव-भाव, डांस से सबको अपना दिवाना बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 4:21 PM

आज फ्रेंडशिप डे है. सभी अपने-अपने दोस्‍तों को वि‍श कर रहें है. हर किसी के लिए अपना दोस्‍त बहुत खास होता है. अपनी हर फीलिंग को हम अपने दोस्‍त के साथ शेयर करते है.ऐसे में हमारे कुछ बॉलीवुड स्‍टारर्स ने सभी को फ्रेंडशिप डे विश किया है. अपने हाव-भाव, डांस से सबको अपना दिवाना बनाने वाली माधुरी दीक्षित नेने ने फ्रेंडशिप डे को लेकर ट्वीट किया है ‘ हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे. हर दिन फ्रेंडशिप डे की तरह ही होता है क्‍योंकि दोस्‍त हमेश हमारे साथ होते है.’

बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी कहा ''हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे'' 5

बिग बी यानि आमिताभ बच्‍चन ने भी अपने दोस्‍तों, अपने प्रशंसकों को फ्रेंडशिप डे कहा है. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से शेयर किया है और लिखा है कि हर दिन फ्रेंडशिप डे होता है. एक बार जो हमारा सच्‍चा दोस्‍त बन जाये वो हमेशा हमारा दोस्‍त रहता है.

बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी कहा ''हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे'' 6

ब्लैक ब्‍यूटी बिपाशा बसु ने अपने दोस्‍तों के लिए अपना पूरा दिन फ्रेंडशिप डे को डैडीकेट किया है. उन्‍होंने लिखा है इस खूबसूरत रिलेशन के लिए मेरा पूरा दिन समर्पित है. वाकई में बिपाशा बसु अपने फैंस से बहुत प्‍यार करती है. पुरा दिन आज बिपाशा ने अपने दोस्‍ती के लिए स‍मर्पित कर दिया.

बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी कहा ''हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे'' 7

‘भाग मिल्‍खा भाग’ में बहन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में राज करने वाली दिव्‍या दत्‍ता ने भी अपने सारे फ्रैंडस को फ्रेंडशिप डे विश किया है. इसके माध्‍यम से हम दुनिया के सभी अजनबी दोस्‍तो से अपनी सारी बातों को शेयर करते है. यह स्‍पेशल है.

बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी कहा ''हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे'' 8

‘मुन्‍ना भाई…’ के सीक्‍वल में काम करने वाले अरशद वारसी ने भी ट्वीट के माध्‍यम से सभी दोस्‍तों को फ्रेंडशिप डे विश किया है.

फ्रेंडशिप डे के खास मौके को कोई भी गवाना नहीं चाहता इसलिए सब अलग-अलग तरीके से फ्रेंडशिप डे मना रहें है. आप सब भी इस दिन को इंज्‍वाय किजिए. हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे.