जारी हुआ सलमान की दबंग-3 का ट्रेलर, 20 दिसंबर को रिलीज होगी भरपूर एक्शन वाली ये फिल्म

मुंबई: सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म दंबग-3 का ट्रेलर बुधवार यानी 23 अगस्त को रिलीज कर दिया गया. दंबग फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. पहली दोनों किस्तों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और अब प्रशंसकों के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को अपनी इस नई फिल्म से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:29 AM

मुंबई: सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म दंबग-3 का ट्रेलर बुधवार यानी 23 अगस्त को रिलीज कर दिया गया. दंबग फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. पहली दोनों किस्तों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और अब प्रशंसकों के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को अपनी इस नई फिल्म से भी यही उम्मीद होगी. प्रशंसकों को काफी समय से इस दबंग-3 का इंतजार था.

काफी प्रभावशाली लग रहा है ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावशाली है जिसमें भरपूर एक्शन दिखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी दो समांनातर घटनाओं पर चलेगी जिसमें एक तरफ सलमान के किरदार चुलबुल पांडे के पुलिस ऑफिसर बनने से पहले की कहानी दिखाई जाएगी वहीं दूसरी तरफ कहानी वर्तमान में चलेगी जहां सलमान चुलबुल पांडे के किरदार में गुंडों की हड्डियां तोड़ते नजर आएंगे. ट्रेलर में दोनों की झलक देखने को मिली है.

विलेन की भूमिका में सुदीप किच्चा

फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो पहली दो किस्तों की तरह सलमान इसमें भी चुलबुल पांडे नाम के पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे वहीं सोनाक्षी सिन्हा उनकी पत्नी रज्जो के किरदार में दिखेंगी. इस बार विलेन की भूमिका में दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुदीप किच्चा नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में वे भी जबरदस्त लगे हैं.

फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर नजर आएंगी, प्रसिद्ध अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सैली मांजरेकर. ट्रेलर से लगता है कि वो फिल्म में चुलबुल के शुरूआती दिनों की प्रेमिका की भूमिका में दिखेंगी.

20 दिसंबर को रिलीज होगी दंबग-3

बता दें कि दबंंग-3 का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म का निर्माण सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. इसके प्रोड्यूसर सलमान के भाई अरबाज खान हैं. दबंग-3 इसी साल 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. जाहिर है कि दर्शकों को सलमान का एक और धमाका देखने को मिलेगा.