”ड्रीम गर्ल” हेमा के साथ रोमांस करेंगे राजकुमार!

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी अभिनेता राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आने वाली है. खबर है कि रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में दोनों एक साथ दिखेंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है.... फिल्‍म को लेकर राजकुमार काफी उत्साहित है. उन्होंने बताया, ‘‘फिल्म ‘शिमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 9:33 AM

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी अभिनेता राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आने वाली है. खबर है कि रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में दोनों एक साथ दिखेंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है.

फिल्‍म को लेकर राजकुमार काफी उत्साहित है. उन्होंने बताया, ‘‘फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ एक बहुत असाधारण फिल्म है. यह रोमांटिक-कॉमेडी है और फिल्म बहुत अलग तरह से बनने जा रही है. मैं रुपहले पर्दे पर हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’’

राजकुमार कहते हैं कि ‘शिमला मिर्ची’ के फिल्मकारों ने उनसे वजन बढ़ाने के लिए कहा है. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी. राजकुमार ने बताया, ‘‘फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिमला में होगी और फिल्मकारों ने मुझसे वजन बढ़ाने के लिए कहा है.’राजकुमार की तारीफ फिल्‍म सिटी लाईट को लेका काफी हुई है. फिल्‍म में उनके अभिनय को सबने सराहा था.