कपिल के शो में नहीं नजर आयेंगे ”सिंघम”

मुंबई:अभिनेता अजय देवगन की स्थिति को देखकर नहीं लगता है कि वो अपनी आने वाली फिल्म सिंघम रिटर्न का प्रमोशन कर पायेंगे. मीडिया खबरों की माने तो उन्हें हाई फीवर हो गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्हें मलेरिया हो गया है.... शायद यही कारण है कि वह फिल्म के प्रमोशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 8:16 AM

मुंबई:अभिनेता अजय देवगन की स्थिति को देखकर नहीं लगता है कि वो अपनी आने वाली फिल्म सिंघम रिटर्न का प्रमोशन कर पायेंगे. मीडिया खबरों की माने तो उन्हें हाई फीवर हो गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्हें मलेरिया हो गया है.

शायद यही कारण है कि वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल के शो कॉमेडी नाईट विद कपिल में पहुंच पाने में असमर्थता दिख रहे हैं.इस फिल्‍म का गाना आज रिलीज होगा. ट्विटर में अजय देवगन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि कल सुबह आपकी सटकने वाली है.

शो के डॉयरेक्टर ने कहा कि बीमार होने के वावजूद वे शेट पर आना चाहते थे लेकिन हमने उन्हें आने से रोक दिया है.फिल्म का एक सांग भी अभी फिल्‍माया जाना बाकी है. बताया जा रहा है कि अजय के फिट होने के बाद यह सांग फिल्‍माया जायेगा. गौरतलब है कि यह फिल्म सिंघम का सिक्कवल है. फिल्‍म में उनके ऑपोजिट करीना कपूर नजर आयेंगी जो इन दिनों फिल्‍म के प्रमोशन के सिलसिले में व्यस्त हैं.

‘सिंघम रिटर्न्‍स’ 15 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली है. दर्शक भी फिल्‍म को इंतजार कर रहें है. फिल्‍म को लेकर कुछ विवाद पैदा हो गया है. एक्‍शन से लबालब यह फिल्‍म विवादों में फंसती है या बाहर निकलती है यह तो सेंसर बोर्ड ही तय करेगा. यह फिल्‍म सिंघम की तरह हिट हो पाती है कि नहीं यह देखने वाली बात है. लेकिन अजय के इस किरदार को देखने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं.