”रिवॉल्‍वर रानी” कंगना अब इमरान संग करेगी रोमांस

मुंबई:चॉकलेटी हीरो इमरान खान और कंगना रनाउत एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिल आडवाणी एक फिल्‍म डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने इमरान और कंगना को साईन किया है. फिल्म का नाम ‘कटी-बटी’ है. इसे प्रोड्यूस्ड यू टीवी मोसन कर रहा है.... बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 1:13 PM

मुंबई:चॉकलेटी हीरो इमरान खान और कंगना रनाउत एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिल आडवाणी एक फिल्‍म डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने इमरान और कंगना को साईन किया है. फिल्म का नाम ‘कटी-बटी’ है. इसे प्रोड्यूस्ड यू टीवी मोसन कर रहा है.

बताया जा रहा है कि यह एक मॉडर्न लव स्टोरी है. फिल्‍म में कंगना ने पायल नाम की एक लड़की का किरदार निभा रहीं हैं. यह एक बोल्ड फिल्‍म है जो सेक्स रिलेशन पर बन रही है. कंगना ने कहा कि इससे पहले भी वे यू टीवी मोसन के साथ ‘फैशन’ और ‘लाईफ इन ए मैट्रो’ कर चुकीं हैं. ये दोनों फिल्‍में मेरी यादगार फिल्मों में से है.

फिल्म में इमरान एक शहरी लड़के मैडी के रोल में नजर आयेंगे. इन दिनों फिल्‍म के लिए वो अपना वजन बढ़ा रहे हैं. इमरान ने कहा कि यू टीवी मोसन के साथ मैंने कई फिल्में की है. इसलिए ‘कटी-बटी’ में रोल करना मेरे लिए आसान होगा. इमरान ने यू टीवी के साथ ‘दिल्ली बेली’ ‘जाने तू या जाने न’ ‘आइ हेट लव स्टोरी’ जैसी फिल्में की हैं.

इमरान ने कहा कि कंगना बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं साथ ही निखिल एक अच्छे स्टोरी राईटर हैं. इन दोनों फिल्‍म में चार चांद लगा देंगे. फिल्‍म नये जेनरेशन की कहानी है. फिल्‍म शहरों में बढ़ रहे संबंधों पर बनाया जा रहा है. फिल्‍म की शूटिंग इस साल शुरु हो जायेगी जो 2015 में रिलीज की जायेगी.