Saaho पर लगा चोरी का आरोप, डायरेक्‍टर बोले- मेरा काम चुराया तो इसे ढंग से करते!

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्‍टारर फिल्‍म साहो बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है. चार दिनों में फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने 93.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फिल्‍म की वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन की बात करें तो इसने लगभग 294 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म को दर्शकों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 2:13 PM

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्‍टारर फिल्‍म साहो बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है. चार दिनों में फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने 93.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फिल्‍म की वर्ल्‍ड वाइड कलेक्‍शन की बात करें तो इसने लगभग 294 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म को दर्शकों और क्रिटिक्‍स के मिले जुले रिव्‍यूज मिले हैं. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने साहो का एक पोस्‍टर शेयर करते हुए फिल्‍ममेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया था. अब फिल्‍म एक और मुसीबत में फंस गई है.

फ्रेंच डायरेक्‍टर Jérôme Salle ने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट चुराने का आरोप लगाया है. दरअसल कुछ दिनों पहले एक शख्‍स से Jérôme Salle को टैग करते हुए ट्वीट किया था और बताया था कि साहो को उनकी फिल्‍म ‘लार्गो विंच’ से कॉपी किया गया है.

Jérôme Salle ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘मुझे लगता है भारत में मेरा करियर है.’ इसके बाद उन्‍होंने 1 सितंबर को एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि,’ ऐसा लगता है कि ‘लार्गो विंच की यह दूसरी "फ्रीमेक" पहले की तरह ही खराब है. तो कृपया तेलुगु निर्देशकों, यदि आप मेरा काम चुराते हैं, तो कम से कम इसे ठीक से करें?’

यहां भी पढ़ें : इस एक्‍ट्रेस ने प्रभास की फिल्‍म ‘साहो’ पर लगाया चोरी का आरोप

बता दें कि, साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर मुख्‍य भूमिका में हैं. प्रभास की पिछली फिल्‍म बाहुबली की वजह से इस फिल्‍म को लेकर जबरदस्‍त क्रेज था. हालांकि फिल्‍म जब रिलीज हुई तो यह बाहुबली जैसा जादू कायम नहीं कर पाई. फिल्‍म का मिलाजुला रिस्‍पांस मिल रहा है.