VIDEO: रवीना टंडन संग डांस कर रहे थे सनी देओल, तभी बेटे ने स्‍टेज पर आकर किया कुछ ऐसा

सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्‍यू फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ जल्‍द ही रिलीज होनवाली है. फिल्‍म को सनी देओल ने ही डायरेक्‍ट किया है. इनदिनों सनी देओल बेटे करण के साथ फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों टीवी शो ‘नच बलिये’ में पहुंचे थे. इस दौरान सनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 9:35 AM

सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्‍यू फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ जल्‍द ही रिलीज होनवाली है. फिल्‍म को सनी देओल ने ही डायरेक्‍ट किया है. इनदिनों सनी देओल बेटे करण के साथ फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों टीवी शो ‘नच बलिये’ में पहुंचे थे. इस दौरान सनी देओल ने शो में जज के तौ पर नजर आ रहीं अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ इस तरह ‘आशिकी का असर छोड़ जाऊंगा’ गाने पर परफॉर्म किया. दोनों की परफॉरमेंस देखकर सभी खुश हो गये. वहीं करण तो सीधे स्‍टेज पर पहुंच गये.

पापा सनी देओल की परफॉरमेंस करण के दिल को छू गई और वे स्‍टेज पर आकर पापा के गले लग गये. वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा,’ पुरानी यादें ताजा हो उठीं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बाप-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग.’ वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह एपिसोड कब प्रसारित होनेवाला है. बता दें कि करण की फिल्म ‘पल पल दिल के पास फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में करण देओल ने फिल्‍म में किसिंग सीन को लेकर कहा था,’ पापा के सामने किसिंग सीन शूट करना अजीब लग रहा था. पेरेंट्स के सामने किस करना किसी भी बच्‍चे को कंफर्टेबल नहीं लगेगा. लेकिन फिर भी मैंने यह सीन किया क्‍योंकि मुझे पता था कि इस सीन की फिल्‍म की कहानी में जरूरत थी.’

सनी देओल ने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ मैंने करण से पूछा था कि क्‍या आप इसके लिए पूरी तरह से पक्‍के हैं. यह एक ऐसा पेशा है जो आपको आहत कर सकता है और आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. हमें अपने रास्‍ते में आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के‍ लिए पर्याप्‍त रूप से मजबूत होना चाहिये.’