Casting Couch: विद्या बालन का खुलासा- मुझे होटल के कमरे में चलने के लिए बोल रहा था…

विद्या बालन इंडस्‍ट्री की बेहतरीन अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं. पिछले दिनों ही उनकी फिल्‍म मिशन मंगल रिलीज हुई है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 164.61 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने अपने करियर और अपने साथ हुई कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 8:25 AM

विद्या बालन इंडस्‍ट्री की बेहतरीन अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं. पिछले दिनों ही उनकी फिल्‍म मिशन मंगल रिलीज हुई है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 164.61 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने अपने करियर और अपने साथ हुई कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की. अभिनेत्री ने साल 2005 में फिल्‍म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है. विद्या बालन ने बताया कि कैसे उन्‍हें एक अभिनेत्री बनने के लिए कड़ा स्‍ट्रगल करना पड़ा था.

पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने बताया कि एक समय में उनके हाथ से एक या दो नहीं बल्कि 12 प्रोजेक्‍ट्स चले गये थे. इस दौरान उन्‍होंने अपने साथ हुए वाक्‍ये का जिक्र किया जब एक डायरेक्‍टर उन्‍हें होटल के कमरे में ले जाना चाहता था.

विद्या बालन ने बताया,’ मुझे याद है एक बार मैं चेन्‍नई में काम के सिलसिले में एक डायरेक्‍टर से मिलने गई थी. मैंने उसे कहा कि चलो चलकर कॉफी शॉप में बैठते हैं और बात करते हैं. वो बार-बार मुझे कमरे में जाने के लिए बोल रहा था. वह कह रहा था कि उसे मुझसे बात करनी है और हमें कमरे में चलना चाहिये.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उसकी (डायरेक्‍टर) की सोच को पढ़ते हुए मैं उसके साथ कमरे में चली गई. लेकिन मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया. वो डायरेक्‍टर बिना कुछ बोले 5 मिनट बाद वहां से चला गया.’ बता दें कि विद्या बालन लंबे समय से इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन की मिशन मंगल बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्‍म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्‍म में विद्या बालन के अलावा अक्षय कुमार, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी मुख्‍य भूमिका में हैं.