बोली आलिया,फिलहाल खान सितारों के साथ काम नहीं

निर्देशक महेश भटृट् पुत्री आलिया भट्ट् हाल ही में दिल्‍ली में आयोजित इंडिया कॉट्योर वीक में लाल रंग के दुल्‍हन के कॉस्‍ट्यूम में नजर आईं. इस कॉस्‍ट्यूम में आलिया ने खूब वाहवाही लूटी.आलिया से पूछे गये एक इंटरव्‍यू में जब उनसे बॉलीवुड के खन्‍स के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 2:24 PM

निर्देशक महेश भटृट् पुत्री आलिया भट्ट् हाल ही में दिल्‍ली में आयोजित इंडिया कॉट्योर वीक में लाल रंग के दुल्‍हन के कॉस्‍ट्यूम में नजर आईं. इस कॉस्‍ट्यूम में आलिया ने खूब वाहवाही लूटी.आलिया से पूछे गये एक इंटरव्‍यू में जब उनसे बॉलीवुड के खन्‍स के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो 21 वर्षीय आलिया ने ऐसा जवाब दीया कि लोग हैरत में आ गए. वैसे तो बॉलीवुड की सारी एक्‍ट्रेस का सपना होता है कि वो बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने का मौका मिले लेकिन आलिया की सोंच इन एक्‍ट्रेस से थोडी अलग लगती है.

हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया आलिया ने कहा कि ‘मैं अभी खान्‍स के साथ काम करने के लिए बहुत छोटी है. वे सभी 40 के पार पहुंच चुके है और मैं अभी सिर्फ 21 साल की हूं. मुझे लगता है कि उनके साथ काम करने के लिए मुझे थोडा और मैच्‍योर होना बाकी है’.

इससे पहले भी मैंने ‘हाईवे’ फिल्‍म में अपने से बहुत बडे स्‍टार रणदीप हुडा के साथ काम कीया था लेकिन यह स्‍क्रिप्‍ट की डिमांड थी इसमे मैने बिना मेकअप के रोल किया था. अगर ऐसी ही कोई स्‍क्रिप्‍ट मिलती है तो मैं जरूर उनके साथ फिल्‍में करना चाहुंगी.