सनी लियोन ने पोर्न को कहा अलविदा!

मुंबई:पोर्न फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन ने अब अपने इमेज सुधारने की ओर ध्‍यान दे दिया है. खबरों की माने तो एक वेबसाइट की ओर से मिले ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है.... यह सेक्स प्रोडक्ट बेचेन वाली साईट है. सनी ने इसके साथ किसी भी प्रकार का करार करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 2:09 PM

मुंबई:पोर्न फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन ने अब अपने इमेज सुधारने की ओर ध्‍यान दे दिया है. खबरों की माने तो एक वेबसाइट की ओर से मिले ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है.

यह सेक्स प्रोडक्ट बेचेन वाली साईट है. सनी ने इसके साथ किसी भी प्रकार का करार करने से इनकार कर दिया है. साईट के द्वारा ऑफर मिलने के बाद सनी ने कहा कि मैं किसी साइट की ब्रांड एम्बेस्डर नहीं हूं ना ही मेरा कोई संबंध किसी के साथ है.

सनी के द्वारा इस प्रकार से इनकार कर देने के बाद पोर्टल के मालिक को जबरदस्त झटका लगा है. उन्होंने कहा कि मैंने सनी के साथ करार किया था. इसके लिए फोटो शूट भी किये जा चुके हैं लेकिन इस प्रकार से सनी के इनकार कर देने से मैं शॉक हूं.

पोर्टल के सीओओ ने कहा कि सनी के पति और मैनेजर से ज‍ब मैंने संपर्क किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनका कोई कॉन्ट्रेक्ट किसी के साथ नहीं है. शायद बॉलीवुड से मिल रहे ऑफर से सनी संतुष्‍ट है और वो अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है.