#MeToo: यौन उत्‍पीड़न के आरोपों से मुक्‍त हुए विकास बहल

#MeToo अभियान के तहत निर्देशक विकास बहल पर प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्‍स’ में काम कर चुकी पूर्व महिला कर्मचारी ने निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब बहल को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपनी आंतरिक जांच में आरोप मुक्‍त कर दिया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट का फैंटम फिल्‍म्‍स में 50 पर्सेंट शेयर भी है. मुंबई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2019 12:49 PM

#MeToo अभियान के तहत निर्देशक विकास बहल पर प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्‍स’ में काम कर चुकी पूर्व महिला कर्मचारी ने निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब बहल को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपनी आंतरिक जांच में आरोप मुक्‍त कर दिया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट का फैंटम फिल्‍म्‍स में 50 पर्सेंट शेयर भी है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, विकास बहल को उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘सुपर 30’ के लिए भी क्रेडिट दिया जायेगा. जिसका ट्रेलर अगले हफ्ते जारी किया जायेगा. फिल्‍म में अभिनेता रितिक रोशन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

गौरतलब है कि विकास बहल ने अपने पूर्व साथियों अनुराग कश्‍यप और विक्रमादित्‍य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा रखा है जो बहल पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगने के बाद फैंटम फिल्‍म्‍स और विकास बहल से अलग हो गये थे.

‘क्‍वीन’ जैसी सुपरहिट फिल्‍म देनेवाले निर्देशक पर ‘फैंटम फिल्म’ में काम कर चुकी एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल बहल पर आरोप लगाया था कि निर्देशक ने 2015 में गोवा में उनका यौन उत्पीड़न किया था. इसके बाद कंगना रनौत ने भी आरोप लगाते हुए क‍हा था कि विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था. इसके बाद बहल को फिल्‍म सुपर 30 से अलग कर दिया गया था.

बताया जा रहा है कि कई बार नोटिस भेजने के बाद भी शिकायत करनेवाली महिला इंटरनल कमिटी के सामने पेश नहीं हुई. इसके अलावा कमिटी ने शिकायतकर्ता से संबंधित और दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की थी. कमिटी ने दोनों से संबंधित डॉक्‍यूमेंट्स और दोनों के बीच हुई बातचीत के रिकॉर्ड्स भी अपने पास रखे थे इसके बाद विकास बहल को सभी आरोपों से मुक्‍त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version