Samantha-Raj Wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- ‘जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं’

Samantha-Raj Wedding: राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने उनके सामंथा रुथ प्रभु संग शादी के बाद सोशल मीडिया पर शांति और संवेदनशीलता रखने की अपील की.

By Pushpanjali | December 4, 2025 6:25 PM

Samantha-Raj Wedding: फिल्ममेकर राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट साझा किए. ये पोस्ट ऐसे समय में सामने आए जब राज निदिमोरु ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ पारंपरिक विवाह संपन्न किया. श्यामली ने शुरुआत में उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में उन्हें शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा भेजी. उन्होंने अपने ज्योतिष गुरु के गंभीर स्वास्थ्य संकट का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील भी की.

Samantha-raj wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- 'जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं' 6

हालांकि बाद की एक पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी तरह के ड्रामा या विवाद से दूरी बनाए रखना चाहती हैं. उन्होंने दो टूक लिखा कि जो लोग उनसे किसी सनसनीखेज प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं, वे उनकी प्रोफाइल से दूर रहें क्योंकि उन्हें इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वह ध्यान, मीडिया कवरेज, इंटरव्यू, ब्रांड प्रमोशन या सहानुभूति जैसी किसी भी चीज की तलाश में नहीं हैं.

Samantha-raj wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- 'जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं' 7

श्यामली ने एक लंबा नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ट्विन हार्ट मेडिटेशन का अभ्यास कर रही हैं. इस साधना में पृथ्वी और सभी प्राणियों के लिए शांति, प्रेम, क्षमा, प्रकाश और करुणा की कामना की जाती है. उन्होंने कहा कि इन दिनों जो प्यार उन्हें मिल रहा है, वह उसी ऊर्जा का लौटना है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका सोशल मीडिया कोई टीम नहीं संभालती और वह स्वयं हर संदेश का जवाब दे रही हैं, जबकि उनके गुरु की स्टेज 4 कैंसर से लड़ाई ने उनका पूरा ध्यान मांगा हुआ है.

Samantha-raj wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- 'जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं' 8
Samantha-raj wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- 'जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं' 9
Samantha-raj wedding: सामंथा-राज की शादी के बाद श्यामली डे का साफ मेसेज, कहा- 'जो ड्रामा खोज रहे, यहां न आएं' 10

अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि उनके डिजिटल स्पेस को साफ और सकारात्मक बनाए रखें. उधर, सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने 1 दिसंबर को ईशा योग केंद्र, कोयम्बटूर में भूत शुद्धि विवाह सम्पन्न किया. ‘द फैमिली मैन 2’ के सेट पर हुई मुलाकात से शुरू हुई उनकी पेशेवर साझेदारी धीरे-धीरे दोस्ती और फिर रिश्ते में बदल गई.

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने बताया कैसे मिला उन्हें अपना सच्चा प्यार, इतने महीने किया था डेट