हेट स्टोरी 2 से आखिर क्यूं हेट करते हैं कपिल

मुंबई:’हेट स्टोरी -2 ‘में इतने हॉट सीन है कि इसके प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा ने इनकार कर दिया है्. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस फिल्‍म के प्रमोशन के संबंध में जब कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के होस्ट कपिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 8:33 AM

मुंबई:’हेट स्टोरी -2 ‘में इतने हॉट सीन है कि इसके प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा ने इनकार कर दिया है्. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस फिल्‍म के प्रमोशन के संबंध में जब कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के होस्ट कपिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में सेक्स सीन की वजह से उन्होंने प्रमोशन करने से मना कर दिया है.

फिल्‍म हेट स्टोरी 2 के ट्रेलर लांच के बाद से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. फिल्म में अभ‍िनेत्री सुरवीन चावला के किस सीन और हॉट पोज से यह काफी चर्चे में है. बाद में फिल्म में सनी लियोन का आइटम नंबर डाल कर इस फिल्‍म को और हॉट बना दिया गया है. सनी का आइटम नंबर पिंक लिप्स युवाओं के बीच धूम मचा रहा है.

फिल्म में मुख्‍य किरदार जय भानुशाली और सुरवीन चावला ने निभाया है. जय का फिल्म के बारे में कहना है कि फिल्म में उतने सेक्स सीन नहीं हैं जितनी बाजार में चर्चा है. फिल्म एक कहानी के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी.