#Mahashivratri : इस खास पर्व पर सुनिये बॉलीवुड के ये 5 गाने… VIDEO

आज महाशिवरात्र‍ि है. देशभर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए भक्‍तों के लंबी कतार लगी है. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिवभक्त भक्तिमय होकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं. हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान मंदिरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 9:54 AM

आज महाशिवरात्र‍ि है. देशभर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए भक्‍तों के लंबी कतार लगी है. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिवभक्त भक्तिमय होकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं. हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान मंदिरों में शिव वंदना गूंज रही हैं. बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में भी शिवभक्ति को बखूबी दर्शाया गया है.

आज महाशिवरात्रि‍ के मौके पर सुने बॉलीवुड के 5 गाने जो आपको शिवभक्ति में पूरी तरह लीन कर देगी और आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे…

भोले ओ भोले तू रूठा दिल टूटा (याराना)

जय जय शिव शंकर (आप की कसम)

कौन है वो (बाहुबली)

बोलो हर हर हर (शिवाय)

नमो नमो (केदारनाथ)