तैमूर के बर्थडे को लेकर ये है सैफ-करीना का प्‍लान

सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले नन्‍हे तैमूर अली खान इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तैमूर देश में ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. तैमूर अपनी क्‍यूटनेस से सबका दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई पेज चलते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 1:15 PM

सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले नन्‍हे तैमूर अली खान इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तैमूर देश में ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं. तैमूर अपनी क्‍यूटनेस से सबका दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई पेज चलते हैं. उनकी कोई भी तसवीर तेजी से वायरल हो जाती है. इस 20 दिसंबर को तैमूर दो साल के होनेवाले हैं. इस‍के लिए सैफ और करीना ने स्‍पेशल प्‍लानिंग की है. इस पार्टी में कई स्‍टारकिड शामिल होनेवाले हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सैफ और करीना ने छोटे नवाब की बर्थडे पार्टी के लिए बड़ा प्‍लान किया है. इस पार्टी में कई बच्‍चे शामिल होंगे जिसमें उनके स्‍कूल फ्रेंड्स और कई स्‍टारकिड शामिल होनेवाले हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, स्‍टारकिड्स में अबराम (शाहरुख के बेटे), आराध्‍या (अभिषेक बच्‍चन-ऐश्‍वर्या राय की बेटी), लक्ष्‍य (तुषार कपूर की बेटे) और उनकी छोटी बहन इनाया (सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी) शामिल होंगे.

बता दें कि तैमूर को अपने पापा सैफ के साथ कई बार स्‍पॉट किया जाता है. हाल ही में दोनों की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें तैमूर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. इस तसवीर में तैमूर गाय को निहारते नजर आये थे. इन तसवीरों में तैमूर बेहद क्‍यूट लग रहे थे.

बुधवार को तैमूर पापा सैफ से मिलने ‘सेक्रेड गेम्‍स 2′ के सेट पर पहुंचे थे. इसकी शूटिंग मुंबई में ही हो रही है. गौरतलब है कि तैमूर की क्‍यूट एक्‍टीविटीज हमेशा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में मार्केट में तैमूर खिलौना भी आया है. इस खिलौने को लेकर उनके पिता सैफ ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में कहा था,’ मुझे खुशी है कि तैमूर की वजह से लोगों को फायदा हो रहा है. मैं भगवान से उसकी खुशी और सुरक्षा की कामना करता हूं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि कंपनी मेरे लिये ऐसा कर सकती है कि एक पीस मुझे भी भेज दे.’

सैफ से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्‍हें तैमूर को मिल रही इतनी पॉपलैरिटी से उन्‍हें परेशानी होती है या वे इसे कैसे देखते हैं. उन्‍होंने कहा हम इसे नॉर्मली देखते हैं. लोग उसे बेहद पसंद करते हैं फोटो खींचते हैं. वो है ही बहुत स्‍वीट मुझे भी उसकी फोटो लेना पसंद है.