प्रियंका चोपड़ा को इस लुक में देखने को बेताब हैं आलिया भट्ट, कह दी ये बात

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब जल्‍द ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि नवंबर के आखिर तक शादी की रस्‍में शुरू हो जायेगी. इस स्‍टार जोड़ी ने शादी के लिए जोधपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 12:49 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब जल्‍द ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि नवंबर के आखिर तक शादी की रस्‍में शुरू हो जायेगी. इस स्‍टार जोड़ी ने शादी के लिए जोधपुर के उमैद भवन को चुना है. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा जोधपुर पहुंची थीं. प्रियंका की शादी को लेकर फैंस ही नहीं बी-टाऊन की हस्तियां भी उत्‍साहित हैं. अब आलिया भट्ट ने प्रियंका की शादी को लेकर खास बात कही है.

आलिया भट्ट ने बताया कि, वे देसी बर्ली को दुल्‍हन बने देखना चाहती हैं. वे इंतजार कर रही हैं कि प्रियंका अपने ब्राइडल अटायर में कैसेट नजर आनेवाली हैं. आलिया, प्रियंका को दुल्‍हन बने देखने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं.

आलिया ने कहा,’ मैं प्रियंका के लिए बेहद खुश हूं. मैं उनकी शादी का लुक देखने के लिए काफी उत्‍साहित हूं. मेरी तरफ से उन्‍हें ढेर सारी शुभकामनायें. मैं उम्‍मीद करती हूं कि आपकी आनेवाली जिंदगी काफी खुशहाल होगी.’

गौरतलब है कि आलिया भट्ट हाल ही में लक्स गोल्डन रोज अवार्ड 2018 में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्‍होंने मीडिया के सामने यह बातें कहीं. इस अवार्ड शो में आलिया व्‍हाइट-सिल्‍वर कलर के आउटफिट में हुस्‍न के जलवे बिखेरती नजर आईं. हालांकि आलिया, रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी को लेकर पूछे गये सवालों को नजरअंदाज करती नजर आईं.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही आलिया और रणबीर कपूर को एकसाथ स्‍पॉट किया था जिसके बाद से ही कयास लगाये जाने लगे कि दोनों स्‍टार्स एकदूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्‍द ही शादी कर सकते हैं. दोनों स्‍टार्स इनदिनों आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं. पहली बार दोनों एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं.