प्रीति ने फेसबुक पर बयां किया हाल-ए- दिल ”फ्रॉम माय हॉर्ट”
फ्रॉम माय हॉर्ट…... मैं ना बहुत अमीर हूं और न ही ताकतवर, लेकिन मेरे साथ सच है. मैंने पूरा जीवन कड़ी मेहनत की है और खुद के दम पर कुछ बनने का सम्मान अर्जित किया है. यह दुख की बात है कि अतीत में भी मेरे कार्यक्षेत्र या मेरे आसपास के लोग मेरे साथ नहीं […]
फ्रॉम माय हॉर्ट…
मैं ना बहुत अमीर हूं और न ही ताकतवर, लेकिन मेरे साथ सच है. मैंने पूरा जीवन कड़ी मेहनत की है और खुद के दम पर कुछ बनने का सम्मान अर्जित किया है. यह दुख की बात है कि अतीत में भी मेरे कार्यक्षेत्र या मेरे आसपास के लोग मेरे साथ नहीं खड़े हुए जब मुझे गालियां दी जा रही थी और सार्वजनिक रूप से मेरा अपमान किया जा रहा था.
इस बार मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था और मुझे कड़ा कदम उठाना पड़ा. यह घटना कई लोगों के सामने घटी थी. कई बार हम इतने शर्मिदा और द्रवित हो जाते हैं कि हम अपने आपको ही बेवकूफ बनाते हुए मान लेते हैं. जो कुछ घटा है उसे किसी ने नहीं देखा. लोग सामने घट रही घटना से नजरें चुरा लेते हैं, मानो वे वहां मौजूद ही नहीं हों.
विडंबना यह है कि वानखेड़े में जो हुआ है उसकी सच्चाई को छोड़ कर मेरे चरित्र के बारे में कहानियां गढ़ी जा रही है, लेकिन मुझे यकीन है कि गवाह सत्य बोलेंगे और पुलिस भी अपना काम शीघ्रता से निष्पक्षता के साथस करेगी. कोई भी महिला इस तरह के विवाद में शामिल होना पसंद नहीं करेगी, जो उसे निशाना बनाने के लिए सभी के सामने खुला छोड़ दे.
मैं फिल्म उद्योग में 15 वर्षों से काम कर रही हूं और मैंने कभी भी अपमानजनक व्यवहार के अधीन काम नहीं किया है, इसके लिए मैं उन सभी पुरु षों का शुक्रि या अदा करती हूं, जिनके साथ मैंने काम किया है. जिंदगी में जो भी उतार-चढ़ाव आये हैं मैंने हमेशा अपना सिर ऊंचा रखा है. मैं मीडिया और मेरे समर्थकों से विनम्रता पूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे इस मुद्दे पर फोकस करें और इस घटना को एक टीवी पर प्रसारित होनेवाले मनोरंजक कार्यक्रम में परिवर्तित ना करें.
यह मेरे लिए आसान नहीं है और मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं है. यह कदम खुद के लिए खड़े होने और अपने आपको बचाने के लिए है. मैं किसी से भी सहानूभूति नहीं चाहती, लेकिन सराहना करूंगी यदि लोग सम्मान के लिए मेरी इस लड़ाई में मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करेंगे. मैं इतने वर्षों के बाद इसके लायक हूं और मैं बहुत ज्यादा नहीं मांग रही हूं.
धन्यवाद
प्रीति जिंटा
