पत्नी को था कैंसर, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुद रखा करवा चौथ का व्रत और…

मुंबई : बॉलीवुड आयुष्मान खुराना ने भी शनिवार को करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए यह व्रत रखा. यहां चर्चा कर दें कि ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं विकसित होती गयी थी, जिसके कारण वह अपने पति आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी हैं.... आयुष्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 9:22 AM

मुंबई : बॉलीवुड आयुष्मान खुराना ने भी शनिवार को करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए यह व्रत रखा. यहां चर्चा कर दें कि ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं विकसित होती गयी थी, जिसके कारण वह अपने पति आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी हैं.

आयुष्मान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हथेली की तस्वीर शेयर की जिसमें हिंदी में मेंहदी से ताहिरा का नाम साफ नजर आ रहा था. तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, वह इस बार व्रत नहीं कर सकतीं, लेकिन मैं अपने पति धर्म का पालन करूंगा और करवा चौथ का व्रत रखूंगा. पत्नी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए. करवा चौथ.

गौर हो कि ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था.

यदि आपको याद हो तो, ‘विकी डोनर ‘ और ‘दम लगा के हईशा ‘ जैसी फिल्मों से खास पहचान रखने वाले आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 22 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर साझा की थी.