मैं काफी जल्दी डर जाती हूं: श्रद्धा कपूर

मुंबई : अपनी अगली फिल्म ‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर का किरदार डरावना हो अथवा न हो लेकिन असल जिंदगी में वह खुद बहुत जल्दी डर जाती हैं. उनकी आगामी फिल्म, एक डरावनी कॉमेडी है जो नाले बा शहर की किंवदंती पर आधारित है. यह एक चुड़ैल के बारे में है जो रात में लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 7:54 AM

मुंबई : अपनी अगली फिल्म ‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर का किरदार डरावना हो अथवा न हो लेकिन असल जिंदगी में वह खुद बहुत जल्दी डर जाती हैं. उनकी आगामी फिल्म, एक डरावनी कॉमेडी है जो नाले बा शहर की किंवदंती पर आधारित है. यह एक चुड़ैल के बारे में है जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है. 31 वर्षीया श्रद्धा ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा न बताते हुये कहा " लोग नहीं जानते कि मैं ‘स्त्री’ हूं या नहीं. मेरे किरदार करे लेकर रहस्य बना हुआ है. हम इसे बनाये रखेंगे.’

श्रद्धा ने कहा, ‘ असल जिंदगी में मैं काफी जल्दी डर जाती हूं, लेकिन मुझे ‘एक्सोर्सिस्म ऑफ एमिली रोज़’ और ‘द रिंग’ जैसे डरावने शो देखना पसंद है.

31 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ काम करना बहुत रोमांचक था. उनके साथ काम करने का मौका मिलना ही तोहफे जैसा है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके काम करने का तरीका शानदार है. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी.