आमिर खान ने अपनी फीस को लेकर खोला ये दिलचस्‍प राज

आमिर खान अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. मि. परफेक्‍शनिस्‍ट के नाम से मशहूर आमिर खान के जांच परख कर काम करने की आदत से सब वाकिफ हैं. उनकी फिल्‍म ‘लगान’ ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. हाल ही में आमिर खान ने मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कांफ्रेंस का शुभारंभ किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 12:17 PM

आमिर खान अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. मि. परफेक्‍शनिस्‍ट के नाम से मशहूर आमिर खान के जांच परख कर काम करने की आदत से सब वाकिफ हैं. उनकी फिल्‍म ‘लगान’ ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. हाल ही में आमिर खान ने मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कांफ्रेंस का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म की राइटिंग से जुड़े कई अहम पहलुओं पर खुलकर अपनी बात रखी.

आमिर ने बताया कि, उनके लिए फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट काफी मायने रखती है. वे अपनी फिल्‍म की कहानी को ज्‍यादा अहमियत देते हैं. उनका कहना है कि मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है सिनेमा में कहानी क्‍या है.

आमिर बताते हैं कि एक बार उनकी मुलाकात एक ऐसी अभिनेत्री से भी हुई थी, जिन्‍होंने फिल्‍म की कहानी सुने बिना ये सवाल पूछा था कि मैं इसमें कपड़े क्‍या पहनूंगी? मैं उनकी यह बात सुनकर हैरान था कि कोई कहानी सुने बगैर कैसे अपने कपड़ों के बारे में सोच सकते हैं.

आमिर ने बताया,’ मेरे लिए नींव स्क्रिप्‍ट है और इसके बाद एक बार जब मुझे कहानी पसंद आ जाती है और फिर मैं फिल्‍म साइन कर देता हूं तो इसके बाद सारी जिम्‍मेदारी मैं सिर्फ निर्माता पर नहीं छोड़ता, मैं खुद पूरी तरह जिम्‍मेदारी लेता हूं. मेरी पूरी कोशिश होती है कि मेरी वजह से किसी भी प्रोड्यूसर का पैसा बर्बाद न हो. मैं सकता हूं कि मेरे साथ जिन भी निर्माताओं ने काम किया है उनके पैसे बर्बाद नहीं हुए हैं.

आमिर ने अपनी फीस के बारे में बात करते हुए कहा,’ मुझे याद है कि जब जामू सुगंध ने फिल्‍म ‘लगान’ के बजट में निवेश करने का निर्णय लिया था तो उस वक्‍त मेरी भी जिम्‍मेदारी थी कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं. आपको बता रहा हूं कि मैं अब अपनी फिल्‍म की फीस भी नहीं लेता हूं. जब सबके पास पैसे पहुंच जाते हैं, सबको फायदा हो जाता है तब मेरे हिस्‍से में पैसे आते हैं.