VIDEO: ”वीरे दी वेडिंग” में करीना ने पहनी 25 साल पुरानी ड्रेस

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिख तलसानिया की फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म ने वीकेंड पर 36.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म इस साल वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली पांचवीं फिल्‍म बन गई है. इस बीच फिल्‍म की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 12:52 PM

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिख तलसानिया की फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म ने वीकेंड पर 36.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म इस साल वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली पांचवीं फिल्‍म बन गई है. इस बीच फिल्‍म की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो प्रैक्टिस के दौरान की है. मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में करीना ने जो ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज पहना है वह करीब 25 साल पुराना है.

हाथ में कलीरें पहने खूबसूरत करीना ने इस सीन के लिए पीले रंग का लहंगा और ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज पहना था. इस ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजायन किया है.

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में संदीप खोसला ने बताया,’ वीरे दी वेडिंग में जो गारमेंट का इस्‍तेमाल किया गया है वह असल में अबू संदीप का विंटेज गारमेंट हैं. इसे हमने 25 साल पहले बनाया था.’ संदीप ने बताया कि रिया उनके पास आई और फिर दोनों ने आउटफिट्स खंगालने शुरू किये. ट्रक भर कपड़े खंगालने के बाद हमें यह ड्रेस मिली.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ स्‍कर्ट को वैसे ही रहने दिया गया और ब्‍लाउज को भी तकरीबन वैसे ही रहने दिया गया. जाहिर है कि हमने इसे हमने करीना के हिसाब से ऑल्‍टर किया था. फिर हमने एक दुपट्टा बनाया जिसे काफी हद तक मॉर्डनाइज कर दिया गया.’ बता दें कि यह फिल्‍म के एक शादी का सीन है.