”न्यूटन” फिल्म पर CRPF को गलत ढंग से चित्रित करने का आरोप, सब इंस्पेक्टर ने दर्ज करायी शिकायत

नयी दिल्ली : नेशनल अवार्ड से सम्मानित ‘न्यूटन’ फिल्म को लेकर विवाद पैदा हो गया है. सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने दिल्ली की अदालत में न्यूटन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि सब – इंस्पेक्टर ने सीआरपीएफ के अधिकारी को गलत ढंग से चित्रित करने का आरोप लगाया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 8:37 PM

नयी दिल्ली : नेशनल अवार्ड से सम्मानित ‘न्यूटन’ फिल्म को लेकर विवाद पैदा हो गया है. सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने दिल्ली की अदालत में न्यूटन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि सब – इंस्पेक्टर ने सीआरपीएफ के अधिकारी को गलत ढंग से चित्रित करने का आरोप लगाया है. इस बीच कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है.

‘न्यूटन’ फिल्म की कहानी देश के सुदूर इलाकों में चुनाव के दौरान पैदा हुए परिस्थितियों पर आधारित है. वहां वोटिंग कराने का जिम्मा राजकुमार राव को है. घने जंगल के बीच मात्र 76 वोटर्स हैं. सरकारी टीम छतीसगढ़ जाती है. उनके सुरक्षा का जिम्मा CRPF बटालियनकी है. इस बटालियन का हेड आत्मा सिंह (पंकज त्रिपाठी) पर है, जिसका मानना है कि वोटिंग कराने से कुछ होने वाला नहीं, सो न्यूटन के साथ बहस होती रहती है. अब फिल्म में शुरू होता है दिलचस्प संवाद का दृश्य. तय होता है कि सरकारी विद्यालय में एक मतदान केंद्र बनाता है, जो सुरक्षाबलों के कैम्प से करीब आठ किमी दूर है.