”दबंग” डायरेक्‍टर बोले- जब सलमान खान गलती करते हैं तो…

मुंबई : फिल्म अभिनेता-निर्माता महेश मांजरेकर का कहना है कि हर व्यक्ति गलती करता है , लेकिन जब उनके सुपरस्टार दोस्त सलमान खान गलती करते हैं , तो मामले को अत्यधिक तूल दे दिया जाता है. मांजरेकर और सलमान ने ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘रेडी’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 7, 2018 2:51 PM

मुंबई : फिल्म अभिनेता-निर्माता महेश मांजरेकर का कहना है कि हर व्यक्ति गलती करता है , लेकिन जब उनके सुपरस्टार दोस्त सलमान खान गलती करते हैं , तो मामले को अत्यधिक तूल दे दिया जाता है. मांजरेकर और सलमान ने ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘रेडी’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को जोधपुर की एक निचली अदालत ने सलमान खान को अक्टूबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ – साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी ठहराया और उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनायी थी.

निचली अदालत ने उनके सह – कलाकारों सैफ अली खान , तब्बू , नीलम और सोनाली बेंद्रे को ‘संदेह का लाभ’ देते हुए बरी कर दिया था। मांजरेकर ने कहा,‘ सलमान एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए तैयार रहते हैं. वह अंतिम समय तक भी एक इंसान बने रहते हैं. कौन गलती नहीं करता है ?’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं भी निश्चित रूप से गलती करता हूं. लेकिन जब भी वह गलती करते हैं , तो उनके मामले को बहुत ज्यादा तूल दे दिया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘ सलमान मेरे लिए एक दोस्त से बढ़कर है. मैं नहीं जानता कि क्या हुआ था , यह फैसला अदालत को करना है , लेकिन अगर आप आज मुझसे पूछेंगे कि मैं क्या चाहता हूं , तो मैं यही कहूंगा कि कल उन्हें रिहा कर देना चाहिए.’

फिल्‍म निर्माता ने आगे कहा,’ उनको (सलमान) जेल में नहीं रखा जाना चाहिए. दो दिनों से मेरी पत्नी मुझसे पूछ रही है कि क्या होने वाला है और मैं बस यही कहता हूं कि वह जल्द रिहा हो जाएंगे.’

Next Article

Exit mobile version