पुलकित-यामी का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर एकदूसरे को कर दिया अनफॉलो

सलमान खान की राखी सिस्‍टर श्‍वेता रोहिरा से साल 2014 में शादी करनेवाले अभिनेता पुलकित सम्राट कुछ ही दिन बाद पत्‍नी से अलग हो गये थे. जिसका कारण अभिनेत्री यामी गौतम को बताया गया. यामी के कारण पुलकित और श्‍वेता के रिश्‍ते में खटास आ गई थी. लेकिन अब खबरें है कि यामी और पुलकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 9:59 AM

सलमान खान की राखी सिस्‍टर श्‍वेता रोहिरा से साल 2014 में शादी करनेवाले अभिनेता पुलकित सम्राट कुछ ही दिन बाद पत्‍नी से अलग हो गये थे. जिसका कारण अभिनेत्री यामी गौतम को बताया गया. यामी के कारण पुलकित और श्‍वेता के रिश्‍ते में खटास आ गई थी. लेकिन अब खबरें है कि यामी और पुलकित का रिश्‍ता भी टूट चुका है.

यामी और पुलकित ने एकदूसरे को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. SpotboyE की खबर के मुताबिक, दोनों अब अलग हो चुके हैं. हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. कहा जा रहा है कि यामी के पेरेंट्स नहीं चाहते कि वो किसी शादीशुदा मर्द को डेट करें.

ऐसे में शायद यामी ने माता-पिता की बात मानकर पुलकित से अलग होने का फैसला किया हो. शिमला में फिल्‍म ‘सनम रे’ की शूटिंग के दौरान दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद दोनों को कई मौकों पर एकसाथ स्‍पॉट किया गया था.

पुरानी खबरों के मुताबिक, सनम रे की शूटिंग के दौरान ही शिमला में यामी गौतम और श्‍वेता के बीच जमकर कहासुनी हुई थी और झगड़ा यहां तक पहुंच गया था कि श्‍वेता ने यामी को थप्‍पड़ मारने तक की कोशिश भी की थी.

एक इंटरव्यू में श्‍वेता ने बताया था, साल 2015 में वो मिसकैरेज का शिकार हुई थी जिसके बाद उन्‍हें मुंबई के सांता क्रूज अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. श्‍वेता के परिवारवालों के अलावा दोनों के कॉमन फ्रेंड्स को भी इस बात की जानकारी थी. इस दौरान श्‍वेता को डॉक्‍टर ने आराम करने की सलाह दी थी. तभी पुलकित का झुकाव यामी की ओर बढ़ने लगा.

श्‍वेता ने बताया था कि जब वो रेस्‍ट पर थी और मुश्किल भरे दौर से गुजर रही थी, तब पुलकित ने उन्‍हें छोड़ दिया था. हालांकि पुलकित ने कई बार यामी संग अपने अफेयर की खबरों का खंडन किया था. उन्‍होंने कहा था, यह बचकाना होगा, रिश्‍ते में अपनी कमजोरी के लिए किसी दूसरे को जिम्‍मेदार ठहराऊं. मेरे ख्‍याल से श्‍वेता और मैंने गलत साथी को चुन लिया.