करीना के बारे में ये क्‍या बोल गईं मलाइका अरोड़ा, कहीं खफा न हो जाये!

मुंबई : नेहा धूपिया के शो ‘बीएफएफ दिव वोग’ में इस बार मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा नजर आयेंगी. हमेशा की तरह यह एपिसोड भी दिलचस्‍प होनेवाला है. नेहा ने मलाइका और अमृता से कई चटपटे सवाल पूछे और दोनों बहनों ने बिंदास होकर इन सवालों के मजेदार जवाब दिये. नेहा ने करीना […]

मुंबई : नेहा धूपिया के शो ‘बीएफएफ दिव वोग’ में इस बार मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा नजर आयेंगी. हमेशा की तरह यह एपिसोड भी दिलचस्‍प होनेवाला है. नेहा ने मलाइका और अमृता से कई चटपटे सवाल पूछे और दोनों बहनों ने बिंदास होकर इन सवालों के मजेदार जवाब दिये. नेहा ने करीना के बारे में एक दिलचस्‍प सवाल पूछा जिसका जवाब मलाइका ने अपने ही अंदाज में दिया. लेकिन मलाइका के इस जवाब से करीना शायद खफा हो सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BfYBnk2FfaK/

नेहा ने मलाइका से पूछा, करीना को कौन सा काम बंद कर देना चाहिए.’ इसका जवाब देते हुए मलाइका ने तुरंत कहा, करीना को गॉसिपिंग बंद कर देनी चाहिए. उसपर नेहा हैरान होती दिखीं और सबने जमकर ठहाके लगाये. बता दें कि हाल ही में करीना, अमृता अरोड़ा के बर्थडे में शामिल हुई थी. उनकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

https://www.instagram.com/p/BfXjhTClA2U/

इसके अलावा भी कई बातें हुईं. नेहा ने मलाइका से पूछा कि आप कारों के मामले में लकी रही हो या लव के मामले में. मलाइका ने कहा,’ कारों के मामले में तो मैं बहुत खराब हूं तो लव के मामले में लकी हो सकती हूं.’ हालांकि मलाइका ने अपना करंट स्‍टेटस बताते हुए कहा कि वो अभी सिंगल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >