करीना ने ठुकराया करण जौहर का ऑफर, जानें वजह

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर अली खान संग क्वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. हाल ही में दोनों को आउटिंग का मजा लेते देखा गया गया था. इस खास मूमेंट की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं करीना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करे तो वे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2017 10:09 AM

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर अली खान संग क्वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. हाल ही में दोनों को आउटिंग का मजा लेते देखा गया गया था. इस खास मूमेंट की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं करीना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करे तो वे इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि करीना ने करण जौहर का दिल दुखा दिया है.

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में मां बनीं अभिनेत्री एक समय में एक ही प्रोजेक्‍ट में काम करना चाहती हैं, ऐसे में उन्‍होंने करण के ऑफर को ठुकरा दिया. दरअसल करण ने करीना को एक टीवी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ में जज बनने का ऑफर दिया था. यह शो स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाला है.

इस शो में करण जौहर और रोहित शेट्टी पहले से जज हैं. तीसरे जज के लिए करीना कपूर से संपर्क किया गया था लेकिन करीना ने इनकार कर दिया. इस शो को ऋत्विक धंजानी और करन वाही होस्ट करेंगे. शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि उन्‍होंने बेटे तैमूर को ध्‍यान में रखते हुए भी यह फैसला किया है. ताकि वो फिल्‍म के साथ-साथ बेटे का भी ध्‍यान रख सकें.

बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ का पोस्‍टर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म की कहानी 5 फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शादी में शरीक होने जाते हैं और यहां कुछ ऐसा होता है कि सबकुछ बदल जाता है. फिल्‍म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version