करणी सेना की धमकी के बाद दीपिका की सुरक्षा बढ़ायी गयी

मुंबई: ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर पैदा हुए विवाद में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को निशाना बनाए जाने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री की सुरक्षा बढा दी.... करणी सेना के नेता महीपाल सिंह मकराना ने गुरुवार को धमकी दी कि अगर बालीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:54 AM

मुंबई: ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर पैदा हुए विवाद में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को निशाना बनाए जाने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री की सुरक्षा बढा दी.

करणी सेना के नेता महीपाल सिंह मकराना ने गुरुवार को धमकी दी कि अगर बालीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया और दीपिका पादुकोण अपनी भडकाऊ बातों से भावनाओं को भडकाना बंद नहीं करती हैं तो महाकाव्य रामायण में जिस तरह सूर्पणखा की नाक काट दी गई थी उसी प्रकार की कार्वाई की जाएगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने प्रेट्र को बताया, संगठन द्वारा नाक काटने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढा दी है. उन्होंने कहा कि हम धमकी के बाद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं. पुलिस अभिनेत्री मुंबई स्थित घर और कार्यालय में सुरक्षा मुहैया कराएगी.

पुलिस पहले ही फिल्मकार संजय लीला भंसाली को सुरक्षा प्रदान कर चुकी है. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका नि भाई है.