Dhurandhar Record: रणवीर की फिल्म ने ‘हाउसफुल 5’ को दी पटखनी, अगला टारगेट अजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म, विक्की कौशल बोले- सभी धुरंधरों को बधाई
Dhurandhar Record: फिल्म ‘धुरंधर’ का रिव्यू कई सेलेब्स ने अभी तक किया है, जिसमें एक नाम अब विक्की कौशल का शामिल हो गया है. उन्होंने फिल्म में सबकी तारीफ करते हुए कहा कि एकदम टॉप परफॉर्मेंस है. दूसरी तरफ अब मूवी ने हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Dhurandhar Record: फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को पल भर में तोड़ दिया. मूवी की जबरदस्त कमाई जारी है और इसमें दमदार स्टारकास्ट है. हर तरफ फिल्म की ही चर्चा हो रही है. ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर के बाद विक्की कौशल ने भी फिल्म का रिव्यू किया. आदित्य धर की फिल्म के सामने दूसरी अन्य मूवीज का टिकना मुश्किल हो गया. फिल्म तेरे इश्क में का भी हाल कुछ बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं है और अब इसकी कमाई सिंगल डिजिट में आ गई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने 190 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है. अब इसने हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्म ‘धुरंधर’ ने दी हाउसफुल 5 को मात
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 207.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आठ दिन में ही इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने अक्षय कुमाक, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चंकी पांडे स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. हाउसफुल 5 का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 198.41 करोड़ रुपये था.
रणवीर सिंह की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’
रणवीर सिंह की मूवी बाजीराव मस्तानी ने 184.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसका रिकॉर्ड ‘धुरंधर’ ने तोड़ दिया. अब इसका अगला निशाना फिल्म सिंबा है, जिसने भारत में 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर के अलावा सारा अली खान, अजय देवगन, सोनू सूद, आषुतोष राणा ने काम किया था.
‘धुरंधर’ का विक्की कौशल ने किया रिव्यू
विक्की कौशल ने ‘धुरंधर’ का रिव्यू करते हुए अपने एक्स पर लिखा, @adityadharfilms आप बहुत शानदार हैं! आपके और आपकी टीम के लिए इस फिल्म को इतने पक्के यकीन, बारीकी और दुनिया को पहली बार दिखाने का कितना बड़ा काम रहा होगा… हैट्स ऑफ! एकदम टॉप परफॉर्मेंस! टेक्निकली शानदार. बहुत दिलचस्प. इसमें शामिल सभी धुरंधरों को बधाई.”
