उर्वशी रौतेला का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने लिख दी ”गंदी बात”

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया है. खुद उर्वशी ने दावा किया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इसके बाद उससे आपत्तिजनक ट्वीट कर रहा है. उर्वशी के अकाउंट से 31 अक्‍टूबर की शाम को एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया है जिसमें उनके लिए आपत्तिजनक शब्‍द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 10:38 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया है. खुद उर्वशी ने दावा किया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इसके बाद उससे आपत्तिजनक ट्वीट कर रहा है. उर्वशी के अकाउंट से 31 अक्‍टूबर की शाम को एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया है जिसमें उनके लिए आपत्तिजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया गया है. बता दें कि उर्वशी को 3 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं.

इसके बाद उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि उनकी सहमति से यह ट्वीट नहीं किया गया है. उन्‍होंने लिखा,’ वास्‍तव में मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है और मैं दोषियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हूं.’ उर्वशी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 4’ की शूटिंग कर रही हैं.

उन्‍होंने एक और ट्वीट किया,’ मेरा अकाउंट हैक हो गया है और यह जल्‍द ही रिस्‍टोर हो जायेगा. अगर आपको कुछ भी संदिग्‍ध दिखे तो आप समझ जायें कि ये मैं नहीं हूं.’ मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की ‘हेट स्‍टोरी 4’ अगले साल 2 मार्च को रिलीज होगी.