17 की हुईं जायरा वसीम, आमिर खान ने ऐसे किया विश

मुंबई: फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुकीं जायरा वसीम का आज जन्‍मदिन है. आमिर खान ने अपनी सह-कलाकार जायरा वसीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. जायरा आज 17 साल की हुई हैं.... अभिनेता (52) ने अपनी सीक्रेट सुपरस्टार की सह-कलाकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 3:55 PM

मुंबई: फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुकीं जायरा वसीम का आज जन्‍मदिन है. आमिर खान ने अपनी सह-कलाकार जायरा वसीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. जायरा आज 17 साल की हुई हैं.

अभिनेता (52) ने अपनी सीक्रेट सुपरस्टार की सह-कलाकार को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो जायरा. आपको जीवन में हमेशा खुशियां मिलें. आप हमेशा एक सुपरस्टार की तरह चमके…जो आप हैं…’

https://twitter.com/aamir_khan/status/922376178345893888?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि जायरा इससे पहले फिल्म ‘दंगल’ में भी आमिर के साथ काम कर चुकी हैं. निर्देशक अद्वैत चन्दन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में एक युवती की कहानी है जो गायिका बनना चाहती है. फिल्म में आमिर संगीतकार की भूमिका में है जो उनकी गायिका बनने में मदद करते हैं.