हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए कैमरामैन से कोड-वर्ड में बात करते थे धर्मेंद्र…!

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज अपना 69वां जन्‍मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी उन अभिनेत्र‍ि यों में शुमार की जाती हैं जिनमें खूबसूरती और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता था. हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ 1968 की फिल्‍म ‘सपनों के सौदागर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 11:44 AM

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज अपना 69वां जन्‍मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी उन अभिनेत्र‍ि यों में शुमार की जाती हैं जिनमें खूबसूरती और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता था. हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ 1968 की फिल्‍म ‘सपनों के सौदागर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1979 में वे जानेमाने अभिनेता धर्मेंद्र की हो गई थीं. हेमा और धर्मेंद्र की लवस्‍टोरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात ख्‍वाजा अहमद अब्‍बास की फिल्‍म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान साल 1965 में हुई थी. उस समय तक धर्मेंद्र इंडस्‍ट्री में एक स्‍थापित हो चुके थे. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी. हालांकि दोनों का प्‍यार फिल्‍म ‘शोले’ के दौरान परवान चढ़ा और दोनों ने 1979 में शादी कर ली. हालांकि हेमा की फैमिली इस शादी से खुश नहीं थी. दरअसल हेमा साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉग करती हैं और धर्मेंद्र पंजाबी फैमिली से. वहीं धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा भी थे.

ये कहकर हेमा मालिनी को काम देने से किया था इनकार, जानें ‘ड्रीम गर्ल’ से जुड़ी ये बातें…

ऐसे में हेमा और धर्मेंद्र को चोरी-छुपे मिलना पड़ता था. कई बार हेमा के परिवारवाले शूटिंग सेट पर आ जाते थे जिसकी वजह से उनका मिलना और भी मुश्किल हो जाता था. लेकिन धर्मेंद्र ने इसका भी तोड़ निकाला. जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को वह पटा लेते. हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि उसे उस शॉट को एक बार में ओके नहीं करना.

ऐसे में कैमरामैन कभी लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता. धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड इजात कर लिया था. जब सीन को रीटेक कराना होता तो वह हौले से अपना कान छू लेते. इसी तरह जब उन्हें सीन को ओके करना होता वह अपनी नाक को सहलाते. इस तरह हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए धर्मेंद्र ने खूब पापड़ बेले. ऐसे में दोनों को ज्‍यादा देर तक एकसाथ रहने का समय मिल पाता था.

ये दो सुपरस्‍टार्स भी करना चाहते थे हेमा संग शादी

बॉलीवुड के दो और सुपरस्‍टार्स ने भी हेमा से शादी करना का सपना बुना था. फेमस एक्‍टर संजीव कुमार, हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. कहा जाता है कि संजीव ने जीतेंद्र को उनके दिल की बात हेमा तक पहुंचाने के लिए कही थी लेकिन हेमा ने संजीव से शादी करने से मना कर दिया. कहा जाता है कि हेमा संजीव से तो शादी करने के लिए मना कर चुकी थीं लेकिन उन्‍हें जीतेंद्र से प्‍यार हो गया था. दोनों स्‍टार्स जब फिल्‍म ‘दुल्‍हन’ की शूटिंग कर रहे थे तो दोनों ने एकदूसरे से प्‍यार का इजहार किया था. दोनों के परिवारवाले भी उनकी शादी के लिए राजी हो गये थे. हालांकि जीतेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन उस समय वे शोभा को भी डेट कर रहे थे जो उनकी बचपन की दोस्‍त थी. ऐसे में जब शोभा को पता चला कि जीतेंद्र, हेमा से शादी करना चाहते हैं तो उन्‍होंने हेमा को जीतेंद्र को समझाने के लिए कहा था.