इस फिल्म की सीक्वल में काम करना चाहते हैं आमिर खान
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. फिल्म में जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं. जायरा वसीम आमिर संग फिल्म ‘दंगल’ में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं आमिर ने एक फिल्म की सीक्वल में […]
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. फिल्म में जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं. जायरा वसीम आमिर संग फिल्म ‘दंगल’ में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं आमिर ने एक फिल्म की सीक्वल में काम करने की इच्छा जताई है.
उनका कहना कि वह फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में एक बार फिर अपने दमदार किरदार को निभाना चाहेंगे. वर्ष 1999 में निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन की फिल्म में आमिर ने सीमा-पार आतंकवाद पर लगाम कसने वाले पुलिस अधिकारी अजय सिंह राठौड का किरदार निभाया था. फिल्म को समीक्षकों की काफी सराहना मिली थी.
ऐसी खबरें हैं कि मैथन फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जुटे हैं. 19वें मुंबई फिल्म उत्सव के मौके पर आमिर ने कहा कि मैं एकबार फिर एसीपी राठौड का किरदार निभाना पसंद करुंगा.
अभिनेता ने कहा कि व्यस्त होने के कारण वह उत्सव में कोई फिल्म नहीं देख पाए. आमिर यहां फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की सह-कलाकार जायरा वसीम के साथ पहुंचे थे. अभिनेता की निर्माण कंपनी में बनी सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्तूबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि वह फिल्म को लेकर काफी घबराए हुए हैं.
